आईबी पीजी काॅलेज में शुक्रवार काे होगा सबसे बड़े मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयाेजन 

0
324
आईबी पीजी काॅलेज में शुक्रवार काे होगा सबसे बड़े मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयाेजन 
आईबी पीजी काॅलेज में शुक्रवार काे होगा सबसे बड़े मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयाेजन 
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी पीजी काॅलेज में शुक्रवार काे सबसे बड़े मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयाेजन किया जा रहा है। इसमें पानीपत और करनाल के करीब 14 काॅलेजाें के भाग लेंगे। कंपनियाें की ओर से विभिन्न पदाें के लिए करीब 250 जाॅब ऑफर किए जाएंगे। इस ड्राइव में भाग लेने के लिए विद्यार्थिी ऑफ लाइन भी आवेदन कर सकेंगे।

कम्पनीज विभिन्न पदाें के लिए जाॅब ऑफर करेंगी

काॅलेज प्रबंधन ने इस संदर्भ में बुधवार काे प्रेसवार्ता आयाेजित की। जिसमें प्रबंधन समिति के युधिष्ठिर मिगलानी,  उपप्राचार्या डॉ. मधु शर्मा मुख्य रूप से माैजूद रहे। प्राचार्य डाॅ. अजय गर्ग ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में इंडसइंड बैंक, उत्कर्ष बैंक, अल्फा सिलिकाॅन, एचडीएफसी म्यूचल फंड्स, उज्जवन स्माॅल फाइनेंस बैंक औेर काॅसेब्स फिटनेस भाग ले रही हैं। जाे बिजनेस डवलपमेंट एक्सक्यूटिव, क्लाइंट सर्विस, सेल्स, ट्रेनी कस्टमर सर्विस ऑफिसर, ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर, कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, ऑफिस एंड सर्विस एक्सक्यूटिव आदि पदाें के लिए जाॅब ऑफर करेंगी।

 

 

आईबी पीजी काॅलेज में शुक्रवार काे होगा सबसे बड़े मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयाेजन 
आईबी पीजी काॅलेज में शुक्रवार काे होगा सबसे बड़े मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयाेजन

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी प्लेसमेंट ड्राइव

प्लेसमेंट ड्राइव सुबह नाै बजे शुरू हाे जाएगी। जाे शाम करीब 6 बजे तक चलेगी। जिसमें उक्त कंपनियाें के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इंटरव्यू के बाद जिन स्टूडेंट्स काे वह सिलेक्ट करेंगे। उनकी सूची जारी की जाएगी। बताया कि प्लेसमेंट के लिए काॅलेज की तरफ से स्टूडेंट्स काे पहले ही तैयार किया जा रहा है। इसलिए विभिन्न गतिविधियां भी आयाेजित की जा रही है। ताकि वह पढ़ाई पूरी करने के साथ ही जाॅब प्राप्त कर सकें।