IB PG College Students In KUK Merit List : आईबी पीजी कॉलेज के विद्यार्थी केयूके मेरिट सूचि में 

0
191
IB PG College Students In KUK Merit List
IB PG College Students In KUK Merit List
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Students In KUK Merit List, पानीपत : जीटी रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के दो विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में शीर्ष 10 में अपना स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारा महाविद्यालय हमेशा से विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए अग्रसर रहता है और इसी वजह से चाहे ऑफलाइन परीक्षा हो या ऑनलाइन परीक्षा हमारे विद्यार्थी हर कोर्स में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह बात बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि एमकॉम की छात्रा आरती ने 83.6 प्रतिशत अंक लेकर कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय की मेरिट सूची में चतुर्थ स्थान एवं छात्रा छाया सैनी ने 82.8 अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के महासचिव एल.एन. मिगलानी एवं उप प्रधान बलराम नंदवानी ने छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने कहा कि जो विद्यार्थी आत्मविश्वास एवं लगन से पढ़ाई करते है, वो इन विद्यार्थियों की तरह महाविद्यालय के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य विद्यार्थियों को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जिंदगी की हर परीक्षा में अपना सर्वोत्तम देना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सुनित शर्मा, प्रोफेसर अजय पाल, प्रो. राजेश बाला प्रोफेसर रूहानी शर्मा, प्रो. साक्षी मुंजाल प्रोफेसर रीना प्रोफेसर रुचिका, प्रोफेसर मोहित मौजूद रहे।