IB PG College Panipat में पीपीटी-कम-सेमिनार का आयोजन

0
274
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत : आईबी पीजी कॉलेज में एमए इंग्लिश के विद्यार्थियों के लिए कमला दास स ए कन्फेशनल पेट विषय पर प्रोफेसर रेखा शर्मा द्वारा पीपीटी -कम -सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें एमए इंग्लिश फाइनल और एमए इंग्लिश प्रीवियस के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया मा फाइनल में कुल विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थियों ने पीपीटी के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान पर दिशा सोनी, द्वितीय स्थान पर प्रिया सरदाना और रमन और तृतीय स्थान पर शाहीद और तान्या रहे।

विद्यार्थियों को बधाई दी और साथ ही आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया

प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कार्य की सराहना करते हुए बताया कि औरत ईश्वर की एक अनूठी रचना है औरत सभी कर्तव्यों का पालन करती है साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और साथ ही आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अंग्रेजी विभागाअध्यक्षा प्रोफेसर नीलम ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की एक्टिविटीज से बच्चों का विकास होता है इस से दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है साथ ही उन्होंने बच्चों को लिटरेचर का महत्व बताया और भविष्य में उन्हें लिटरेचर में ही आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉक्टर मधु शर्मा व डॉ विनय वाधवा ने निभाई इस अवसर पर मंच संचालन एक्टिविटी इंचार्ज प्रोफेसर रेखा शर्मा ने किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से डॉक्टर निधि मल्होत्रा, डॉक्टर स्वाति, डॉक्टर नेहा, प्रोफेसर सोनल और प्रोफेसर मनजली उपस्थित रहे।