IB PG College Panipat के एनसीसी कैडेट्स ने आर्मी अटैचमेंट कैंप में हिस्सा लिया

0
375
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत : जीटी रोड स्थित स्थानीय आई.बी. पीजी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने आर्मी अटैचमेंट कैंप में हिस्सा लिया। यह कैम्प 01 अगस्त से 12 अगस्त तक अंबाला कैंट (हरियाणा ) में लगाया गया। इस कैंप में कैडेट्स को आर्मी की दिनचर्या में रहने का मौका मिला। कडेट्स को वहाँ राइफल फ़ाइरिंग तथा वार (युद्ध) में उपयोग में होने वाली अन्य सामग्री से परिचीत करवाया गया। महाविद्यालय की एन सी सी  के अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. राजेश कुमार ने बताया कि इस कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताएं कारवाई गई, जिनमें हमारी सीनियर विंग की कडेट्स अंडर ऑफिसर कीर्ति तथा सार्जेंट मौसम यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का मान बढ़ाया। कॉलेज पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विजेता कैडेट्स को सम्मानित किया तथा इस शानदार उपलब्धि के लिए  कडेट्स तथा लेफ़्टिनेंट राजेश कुमार को बधाई दी।

Connect With Us: Twitter Facebook