IB PG College Panipat में बीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

0
241
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), IB PG College Panipat ,पानीपत : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रामेश्वर दास और डॉ. किरण मदान के निर्देशन में किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यतः विद्यार्थियों को महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों, संरचनाओं व पाठ्यक्रम से अवगत कराने के लिए आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष सत्र के आरंभ में आयोजित किया जाता है जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता है। इस कार्यक्रम में कला संकाय के सभी छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की साथ ही महाविद्यालय में परीक्षा संबंधित व अन्य क्रियाकलापों से संबंधित जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई।

नैतिक मूल्यों का अनुसरण करें

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में नैतिक मूल्यों का बहुत महत्व होता है, इसलिए नैतिक मूल्यों का अनुसरण करें। उप प्राचार्या प्रोफेसर रंजना शर्मा ने विद्यार्थियों को अनुशासन का जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि अनुशासित जीवन ही उन्नति प्राप्त करता है। डॉ. सुनित शर्मा ने परीक्षा संबंधित मापदंडों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। पुस्तकालय की जानकारी डॉ. प्रवीण ने विद्यार्थियों को दी। प्लेसमेंट एवं कैरियर गाइडेंस जिसमें महाविद्यालय में आने वाली कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों की प्लेसमेंट और समय सारणी से संबंधित जानकारी डॉक्टर अर्पणा गर्ग ने दी।

हर बड़ी यात्रा एक छोटे से कदम से होती है शुरू 

एनसीसी से संबंधित जानकारी डॉक्टर राजेश ने और एनएसएस से संबंधित जानकारी डॉ. जोगेश ने विद्यार्थियों को दी। महाविद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे नृत्य, गायन इत्यादि से संबंधित जानकारी डॉ. निधान सिंह ने विद्यार्थियों को दी। प्रथम सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रोफेसर कनक शर्मा ने दी। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. पूनम मदान ने किया उन्होंने बताया कि हर बड़ी यात्रा एक छोटे से कदम से शुरू होती है ऐसे ही हर विद्यार्थी का महाविद्यालय में प्रवेश ही जीवन में सफलता के लिए एक बड़ा कदम है। कार्यक्रम में आर्ट्स विभाग से डॉ. शशि प्रभा, डॉ. नीलम, डॉ. पूनम मदान, डॉ. सीमा, डॉ सुनीता व डॉ. निधि मल्होत्रा कला संकाय से संबंधित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook