IB PG College Panipat में संस्कारशाला क्लब एवं संस्कृत विभाग के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन  

0
276
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), IB PG College Panipat, पानीपत: सोमवार को आईबी महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब एवं संस्कृत विभाग के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। संस्कृत विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर प्रो. अंजली  ने पूरी विधि विधान के साथ इस हवन का शुभारम्भ मंत्रो उच्चारण के द्वारा किया। प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की हमेशा से ये ही कोशिश रही है कि हम हमारे विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी दिलवाया जाए और हवन अथवा यज्ञ हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है, हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, नारियल, अन्न इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है।

ऋषि मुनि लोग यज्ञ किया करते थे, तब कई तरह के रोग नहीं होते थे

कॉमर्स विभाग के सहायक प्रोफेसर प्रो.अजय पाल यजमान रहे। संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता ने बताया कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी ऋषि मुनि लोग यज्ञ किया करते थे और तब हमारे देश में कई तरह के रोग नहीं होते थे। डॉ अजय कुमार गर्ग ने संस्कारशाला क्लब की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो.अजय पाल ने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं, सनातन धर्म में हवन का विशेष महत्व होता है। हवन के उपरांत सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया। आज के हवन को सफल बनाने के लिए प्रो हिमांशी, प्रो खुशबू, प्रो स्वाति पूनिया, प्रो विनय भारती, टिंकू और ललित कुमार  का ख़ास योगदान रहा।