आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में एमकॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए बिजनेस प्लान प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय “इन्नोवेटिव आइडिया फॉर एफएमसीजी प्रोडक्ट्स इन रूरल मार्केट” रहा। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार उन्मुख भी बनाना है, इसलिए हम समय-समय पर पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिताएं करवाते रहते हैं। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा कि एक बिजनेस प्लान किसी बिजनेस को प्रारंभ करने से पहले उनकी बारीकियों को जानना है।
प्रतियोगिता में रिचा ने प्रथम स्थान पाया
अगर विद्यार्थियों को इस तरह का मंच प्रदान किया जाए तो उनके द्वारा रचित काल्पनिक रूप से ऐसी योजनाएं एवं उनके आयाम भी सामने निकल कर आते हैं, जिससे व्यवसाय को नई दिशा मिल सकती है व उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय पर बिजनेस प्लान के जरिए अपने आइडियाज बताएं जैसे बेकरी प्रोडक्ट्स, मेडी रिक्शा, ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ वूमेन फ्रॉम रूरल टू अर्बन, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट, टिफिन सर्विसेज,इत्यादि। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. एवं क्लास मेंटर प्रो. रूहानी शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिचा, द्वितीय स्थान सिमरन और कोमल एवं तृतीय स्थान कनिका ने ग्रहण किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में
यह भी पढ़ें : अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं नर्सिंग ऑफिसर : डॉ. पीयूष शर्मा
यह भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट द्वारा लघु सचिवालय में वाटर कूलर का हुआ उद्घाटन