आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में संस्कारशाला क्लब एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। संस्कृत विभाग की प्रो. सोनिया वर्मा ने पूरी विधि विधान के साथ इस हवन का शुभारम्भ मंत्रो उच्चारण के द्वारा किया। प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने बताया की हमारी यह हवन यज्ञ की परम्परा हर माह जारी रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि कॉलेज प्रबंधन की हमेशा से ये ही कोशिश रही है कि हम हमारे विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी दिलवाया जाए और हवन अथवा यज्ञ हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है, हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, नारियल, अन्न इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है।
छात्र-छात्राओं ने भी हवन यज्ञ में आहुति डाली
अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर नीलम दहिया यजमान रही। बी.एस.सी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भी हवन यज्ञ में आहुति डाली। संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता ने बताया की वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी ऋषि मुनि लोग यज्ञ किया करते थे और तब हमारे देश में कई तरह के रोग नहीं होते थे। डॉ अजय कुमार गर्ग ने संस्कारशाला क्लब की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हवन से वातावरण शुद्ध होता है
प्रो. नीलम दहिया ने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं, सनातन धर्म में हवन का विशेष महत्व होता है, घर की पवित्रता बनाए रखने के लिए तथा सकारात्मक शक्ति का संचार करने के लिए लोग अपने घरों में हवन करवाते हैं। हवन के उपरांत सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया। हवन को सफल बनाने के लिए प्रो सोनल, प्रो विनय भारती, प्रो सुरिंदर, प्रो मुनीष गुप्ता, अमित कुमार का ख़ास योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself