Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत : जीटी रोड स्थित स्थानीय आई बी पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देशबंधु गुप्ता गवर्नमेंट कॉलेज में जिला स्तर पर आयोजित होने वाली मेहंदी, डेक्लामेशन, पोस्टर मेकिंग, रंगोली और निबंध लेखन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसका मुख्य थीम था “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम “। यह प्रतियोगिता गवर्नमेंट कॉलेज में “डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस” के द्वारा आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट राजेश सोनी थे। इस प्रतियोगिता में आई बी पी जी महाविद्यालय के विद्यार्थियों में से तनु ने मेहंदी प्रतियोगिता और सुमित आनंद ने डेक्लामेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

मतदान करके सही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए

इस प्रतियोगिता के माध्यम से जन-जन को यह समझाया गया कि मतदान का बहुत महत्व होता है मतदान सिर्फ उम्मीदवारों की जीत नहीं तय करते, बल्कि लोकतंत्र का भविष्य भी तय करते हैं। हम सभी को निष्पक्ष होकर बिना किसी लालच के मतदान करके सही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए उनको बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सही उम्मीदवार का करो चुनाव बेईमानों को मत दो भाव” हम सबको मतदान देकर उस इंसान को चुनना चाहिए जो बिना किसी लालच के निष्पक्ष होकर देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करता है। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की तरफ से डॉ. गुरनाम, डॉ. शर्मिला यादव और डॉ. नीतू मनोचा ने अहम भूमिका निभाई।

 

Connect With Us: Twitter Facebook