IB PG College Panipat में प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सैल के अंतर्गत छात्र संघ का निर्माण किया

0
199
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत : जी.टी. रोड स्थित आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सैल के अंतर्गत एक छात्र संघ का निर्माण किया गया। इस संघ के अध्यक्ष मिस्टर देव, उपाध्यक्ष दिव्या, कोषाध्यक्ष अमन एवं प्रिंस को सचिव बनाया गया इसके साथ साथ सात कार्यकारिणी सदस्य भी बनाए गए है। इस संघ का निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अब कॉलेज अपनी प्लेसमेंट संबंधी गतिविधियां को इस संघ के सदस्यों के साथ कम्युनिकेट करेंगे और ये सदस्य कॉलेज की गतिविधियों में अपना सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज के प्रतियोगिता वाले युग में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को कुछ जिम्मेवारियां भी लेनी चाहिए जिससे वे अपने जीवन में उन्हें अच्छे से पूरा कर पाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि ये जिम्मेवारियां विद्यार्थियों को रोज़गार के लिए तैयार करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। व्यक्तित्व विकास आपके बिहेवियर,एटीट्यूड और प्रस्तुति के साथ – साथ लोगों से बात करने का तरीका और ऐसे ही बहुत सी चीजों को उभारता है। इसी उद्देश्य के पूर्ति हेतु हमारे महाविद्यालय ने गैर-लाभ संस्था मेधा के साथ एमओयू साइन किया है, जिसमें मेधा संस्था हमारे महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को रोजगार देने में उनकी मदद करते है।प्लेसमेंट एंड कैरियर गाइडेंस सैल की कन्वीनर डा. अर्पणा गर्ग ने कहा कि आपका कौशल आपके व्यक्तित्व एवं जिंदगी जीने के तरीकों को बेहतर बनाता है, जिससे आप बेहतर जिंदगी जीते हैं। आपके अलग व्यक्तित्व से लोगों के मन में आपके लिए एक सकारात्मक सोच बनती है। इस अवसर पर कॉलेज से डा. निधि, प्रो.पवन,प्रो.खुशबु,प्रो.निशा और प्रो.रुचिका उपस्थित रहे।