IB PG College Panipat में लाइब्रेरी की बेस्ट प्रक्टिसेस के तहत व्याख्यान का आयोजन 

0
173
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत : आई.बी. कॉलेज में लाइब्रेरी की बेस्ट प्रक्टिसेस के तहत सभी स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक ” हाऊ टू इप्फेक्टिवेली युटीलाइज़ दा लाइब्रेरी रिसोर्सेज एंड सर्विसेज’ था। इस व्याख्यान के रिसोर्स पर्सन लाइब्रेरियन डॉ प्रवीन कुमार रहे। उन्होंने बताया कि आजकल गूगल, यूट्यूब और चैट जीपीटी ने शिक्षा को अत्यंत सरल बना दिया है। उन्होंने लाइब्रेरी में उपलब्ध सभी रिसोर्सेज और सर्विसेज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने पुस्तकालय के ऑनलाइन रिसोर्सेज जिसमे यु.जी.सी. इनफ्लिबनेट द्वारा संचालित एनलिस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे इसका मेंबर बना जा सकता है और इसके माध्यम से विभिन्न ऑनलाइन बुक्स एवं जर्नल्स को कैसे प्रयोग किया जा सकता है।

पुस्तकालय किसी भी संस्थान का हृदय कहलाता है : डॉ गर्ग

प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने बताया कि पुस्तकालय किसी भी संस्थान का हृदय कहलाता है और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए इसका विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि इस तरह के व्याख्यान से सभी विद्यार्थी लाइब्रेरी में उपलब्ध संसाधनों को सही ढंग से उपयोग करने के तरीकों को सीख सकते हैं और लाभान्वित हो सकते हैं। इन दौरान संबंधित कक्षाओं में एम. ए. हिंदी विभाग से डॉ. गुरनाम सिंह व डॉ. जोगेश, एम. ए. अंग्रेजी विभाग से प्रो. शीला मलिक व प्रो. प्रिया बरेजा, एम. ए. राजनीति विज्ञान विभाग से प्रो. मोहित, एम. एस. सी. गणित विभाग से प्रो. मनीष व प्रो. कोमल, एम. कॉम. विभाग से प्रो. साक्षी मुंजाल व प्रो. दिनीता रेहानी मौजूद रहे।