आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (IB PG College Panipat)आईबी पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से ‘संग्रहालय भ्रमण सप्ताह’ का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने संग्रहालय के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने संग्रहालय के बेहतर अनुरक्षण के लिए इतिहास के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और इतिहास विभाग को बधाई दी।
यह संग्रहालय इतिहास विभाग की एक उल्लेखनीय उपलब्धि
इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दास ने बताया कि यह संग्रहालय इतिहास विभाग की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास की विद्यार्थियों के लिए तो इसका विशेष महत्व है ही साथ ही सामान्य जिज्ञासु छात्र- छात्राओं के लिए यह प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्ति का एक अनुपम स्त्रोत है। कॉलेज के इस संग्रहालय में भारत व हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर की झलक मिलती है। साथ ही इसमें पानीपत के ऐतिहासिक स्मारकों की शोध आधारित जानकारी उपलब्ध है।
संग्रहालय 1 सप्ताह तक 12:00 से 1:30 बजे तक खुला रहेगा
उद्घाटन के अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. पी.के नरूला, राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. किरण मदान, मार्केटिंग विभागाध्यक्षा डॉ. पूनम मदान, प्रो. सोनिया (फिजिक्स विभागाध्यक्षा), डॉ. शर्मिला यादव (हिंदी विभाग) डॉ. विनय वधवा , प्रो. रवि सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह संग्रहालय 1 सप्ताह तक 12:00 से 1:30 बजे तक खुला रहेगा, जिससे महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण लाभान्वित हो पाएंगे। इस दौरान इतिहास विभाग के प्रवक्ता प्रो. रवि संग्रहालय में संग्रहित “हिस्टोरिकल आर्टिफैक्ट्स” सम्बन्धित जानकारी आगन्तुकों को प्रस्तुत करेंगे।
ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां
ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग