Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विषय “सफलता की शुरुआत मन से होती है” तथा ” रिश्तों पर सोशल मीडिया का प्रभाव ” थे। इस प्रतियोगिता में बीकॉम के लगभग 15 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा समय-समय पर महाविद्यालय में ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुमित शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है तथा वह अपना आत्म विश्लेषण कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा विद्यार्थी इस तरह की प्रतियोगिताओं से अपना सर्वोपरि विकास कर सकते हैं तथा उन्हें अपनी कला प्रदर्शन का अवसर मिलता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा की मेंटर प्रोफेसर विनीता रिहानी के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति ने द्वितीय स्थान बृंदा ने तृतीय स्थान भूमि व शिफा ने तथा कल्पना अंशिका और दिव्यांशु ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- DA Hike News: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों के डीए में चार फीसदी वृद्धि पर लगाई मुहर
- Chardham Yatra 2023: चारधाम के तीर्थयात्रियों ने रचा इतिहास, पहली बार संख्या 50 लाख के पार
- Israel-Hamas Crisis: हमास समर्थित अस्पताल पर हमले में 500 लोगों की मौत, आज इजरायल जाएंगे जो बाइडेन
Connect With Us: Twitter Facebook