Aaj Samaj (आज समाज),IB PG college Panipat,पानीपत: आईबी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की टैगोर सोसाइटी द्वारा वर्ल्ड पोस्टल डे के संदर्भ में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पोस्टल कैलीग्राफी कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग ने बताया कि प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाने का उद्देश्य है विश्व भर में लोगों के दैनिक जीवन व्यापार और सामाजिक तथा आर्थिक विकास में डाक की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना। उपप्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने कहा कि सुचारू संचार व्यवस्था न सिर्फ देश के लिए बल्कि हर संस्था के लिए भी अति आवश्यक है।
विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम ने कहा कि महाविद्यालय में इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने तथा प्रतियोगिता आयोजित करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में संचार के माध्यम के रूप में पत्र व्यवहार के महत्व के प्रति जागरूकता लाना है, उन्होंने इससे आगे वर्ल्ड पोस्टल डे तथा इस कंपटीशन की मेहता के बारे में बताया। इस कंपटीशन के निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. स्वाति, डॉ. नेहा, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय वाधवा रहे। इस प्रतियोगिता में 26 बच्चों ने भाग लिया। जिन में प्रथम स्थान पर द्वितीय वर्ष की कमलजीत कौर, द्वितीय स्थान बी. ए. फाइनल ईयर से कशिश, तृतीय स्थान पर बी. ए. प्रथम वर्ष की झलक, बी. ए. तृतीय वर्ष की प्रियांशी रही। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉक्टर निधि, डॉक्टर स्वाति, डॉक्टर नेहा, प्रो सोनल डोगरा, प्रो शीला मालिक, प्रो प्रिया बरेजा, प्रो रेखा शर्मा, प्रो मंजली, प्रो मंजू मालिक और प्रो मंजू चंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- Weather North India: हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी, लद्दाख में एवलांच, एक सैनिक की मौत तीन लापता
- Waqf Board Land Scam: दिल्ली-एनसीआर में आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ईडी के छापे
- Israel Palestine Conflict: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, अब तक दोनों पक्षों के 1500 से ज्यादा लोगों की मौत