Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत : स्थानीय आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत के छात्र-छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में एम.ए. हिंदी प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा रानी ने प्रथम, शंकर ने छठा, सूचिका ने सातवां एवं दीक्षा देवी ने नौवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के साथ-साथ माता-पिता का नाम भी रोशन किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्यों ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की परंपरा के अनुरूप विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में शीर्ष 10 में आने वाले विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ये विद्यार्थी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करते हैं। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ.शशि प्रभा ने बताया कि 2015 से लगातार हमारे विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर रहे हैं और लगभग 115 से अधिक विद्यार्थी विश्वविद्यालय में टॉप टेन में अपना नामदर्ज करवा चुके हैं। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्राध्यापकों की मेहनत व कुशल मार्गदर्शन कोदिया। सम्मान समारोह के अवसर पर डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुनीता, डॉ. निर्मला, डॉ. पूजा व डॉ. रेखा आदि मौजूद रहे।
- Dengue Alert: दिल्ली-एनसीआर से बंगाल तक सिरदर्द बना डेंगू, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
- Pakistan Again Exposed: मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
- PM Modi Gujarat Visit: छोटा उदयपुर को दी 5206 करोड़ रुपए की सौगात, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हुए शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook