IB PG College Panipat : केयू द्वारा आयोजित परीक्षा में आई.बी. की एमए. हिंदी अंतिम वर्ष की छात्रा रचना प्रथम

0
154
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
  • छात्रा स्वाति ने चतुर्थ एवं भावना ने दसवां स्थान प्राप्त कर किया कॉलेज का नाम रोशन 
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में एमए. हिंदी अंतिम वर्ष की छात्रा रचना ने प्रथम, छात्रा स्वाति ने चतुर्थ एवं भावना ने दसवां स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन करने के साथ-साथ माता-पिता का नाम भी रोशन किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की परंपरा के अनुरूप महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

अन्य विद्यार्थियों को भी उनसे प्रेरणा ले अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए

प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों के प्रेरणा स्रोत हैं जिस प्रकार उन्होंने मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया अन्य विद्यार्थियों को भी उनसे प्रेरणा ले अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने बताया 2015 से लगातार हमारे विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर रहे हैं और लगभग 115 से अधिक विद्यार्थी विश्वविद्यालय में टॉप 10 में अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। हमारे विद्यार्थी रोजगार के क्षेत्र में लोहा मनवा रहे हैं। विभाग में विद्यार्थियों की हिंदी पर पकड़ को मजबूत करने एवं रोजगार उन्मुख बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं  छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्राध्यापकों की मेहनत व कुशल मार्गदर्शन को दिया। सम्मान समारोह के अवसर पर डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुनीता ढांडा,  डॉ. निर्मला,  डॉ. पूजा, डॉ. रेखा आदि मौजूद रहे।