Aaj Samaj (आज समाज), IB PG College Panipat, पानीपत : जी.टी. रोड स्थित बी. (पी.जी) महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा बीकॉम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए एक ‘कट एंड क्रिएट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योति, माफी, दीपांजलि द्वितीय स्थान पर मुस्कान, पूनम, शारगी तृतीय स्थान पर कोमल व पारुल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और संबोधित करते हुए कहा कि ‘कट एंड क्रिएट’ का मतलब है पुराने सामग्री से कुछ नया बनाना उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों के शैक्षणिक सुधार के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है। इससे मूल्यवान अवशिष्ट पदार्थों के पुण्य उपयोग से शानदार व उपयोगी उत्पादों का विकास हो सकता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुमित शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई नई-नई कृतियों की सराहना और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीकॉम फाइनल ईयर की मेंटर प्रो रितिका जताना द्वारा किया गया।