आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (IB PG College Panipat) स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने ‘गीता विद्या मंदिर गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत में आयोजित एनसीसी फेस्ट 2के22 वारियर्स में हिस्सा लिया। इस फेस्ट में विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गई जिसमे आईबी पीजी महाविद्यालय के एमसीसी कैडेट्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अलग – अलग मेडल जीते। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने बताया की कैडेट्स आशीष तथा गुलफशा ने पोस्टर मेकिंग में स्वर्ण पदक, कैडेट्स ज्योति तथा मौसम यादव ने स्लोगन लेखन में ब्रांज मेडल जीता। महाविद्यालय के लड़कों की रस्साकस्सी टीम ने सिल्वर तथा लड़कियों की रस्साकस्सी टीम ने ब्रांज मेडल जीतकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया।
इसके साथ – साथ एनसीसी की अहम प्रतियोगिता ड्रिल टेस्ट में भी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने एस यू ओ रमन के नेतृत्व में द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया। कॉलेज पहुँचने पर आई.बी शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष श्री बलराम नंदवानी, महासचिव एल. एन मिगलानी, सदस्य श्री युधिष्ठर मिगलानी तथा प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विजेता कैडेट्स को सम्मानित किया तथा इस शानदार प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार के कार्य को सराहा तथा बधाई दी। इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ. मधु शर्मा , प्रो. पी. के नरूला, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. निधान सिंह, प्रो. सुरेंदर देशवाल मौजूद रहे।