IB PG College में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया

0
199
IB PG College
IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज), IB PG College, पानीपत : स्थानीय आई.बी. कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। शारीरिक शिक्षा प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि यह दिवस हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की याद में मनाया जाता है। जिनको हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय में कबड्डी तथा वॉलीबॉल के मैच करवाए गये। कबड्डी मैच का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया तथा वॉलीबॉल मैच का शुभारम्भ प्रबंध समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी ने किया। युधिष्ठिर मिगलानी तथा प्राचार्य ने खिलाड़ियों का आशीर्वाद दिया तथा विजेता टीमों को सम्मानित किया। वॉलीबॉल मैच में रेफरी की भूमिका डॉ. राजेश कुमार ने तथा कबड्डी मैच में रेफरी की भूमिका प्रो. सुरेंद्र सिंह ने निभाई। इस अवसर पर कॉलेज की उपप्राचार्य प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. किरण मदन, डॉ. सुनीत शर्मा, डॉ. पूनम मदान, डॉ. गुरनाम सिंह, प्रो. अजय पाल, प्रो. पवन, डॉ. प्रवीन कौशिक, डॉ. जोगेश, डॉ. नरवीर व सेवादार संजय उपस्थित रहे।