Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College, पानीपत : जीटी रोड स्थित स्थानीय आई.बी कॉलेज में कॉमर्स एसोसिएशन द्वारा फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिये एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय “स्टेप्स इनटू यूअर 5जी फ्यूचर” था।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। सेमिनार में रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड कंपनी से आये स्रूप रनौत (हेड एचआर ऑपरेशन), संजीव सचदेवा (हेड कस्टमर सर्विस), सरबजीत सिंह बक्शी (हेड मार्केटिंग ऑपरेशन), पुनीत महाजन (एरिया बिजनेस मैनेजर), स्वप्निल तिवारी (हेड लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्मेंट), नीरज नारंग (जिओ सेंटर मैनेजर, पानीपत) का प्राचार्य डा अजय कुमार गर्ग और विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा द्वारा तुलसी के पौधे से स्वागत किया गया।
5जी तकनीक सभी सुविधाओं को सुलभ बनाने में मददगार होगी
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 23 August 2023 : पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि वालों का राशिफल, किसका चमकेगा करियर
यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन