Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College, पानीपत : जीटी रोड स्थित स्थानीय आई.बी कॉलेज में कॉमर्स एसोसिएशन द्वारा फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिये एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय  “स्टेप्स इनटू यूअर 5जी फ्यूचर” था।कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। सेमिनार में रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड कंपनी से आये स्रूप रनौत (हेड एचआर ऑपरेशन), संजीव सचदेवा (हेड कस्टमर सर्विस), सरबजीत सिंह बक्शी (हेड मार्केटिंग ऑपरेशन), पुनीत महाजन (एरिया बिजनेस मैनेजर), स्वप्निल तिवारी (हेड लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्मेंट), नीरज नारंग (जिओ सेंटर मैनेजर, पानीपत) का प्राचार्य डा अजय कुमार गर्ग और विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा द्वारा तुलसी के पौधे से स्वागत किया गया।

5जी तकनीक सभी सुविधाओं को सुलभ बनाने में मददगार होगी

कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 5जी तकनीक सभी सुविधाओं को सुलभ बनाने में मददगार होगी। रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को बताया कि 5जी नेटवर्क 4जी से कई गुना तेज है, जो आधुनिक एज डिवाइस और रिमोट वर्किंग के लिए उत्कृष्ट है। इस तकनीक का इस्तेमाल हर फील्ड में हो सकता हैं। 5जी का उद्देश्य नेटवर्क क्षमता में सुधार और विलंबता को कम करना है। कॉमर्स एसोसिएशन के प्रभारी प्रो. अजय पाल सिंह और प्रो माधवी ने कहा कि ये नई तकनीक से रोज़मर्रा के काम बहुत आसान हो जाएंगे। सह प्रभारी प्रो. ज्योति ने विद्यार्थियों का उत्साह बढाया। अंत में डा सुनित शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि अवश्य ही छात्र छात्राएं इस सेमिनार से लाभान्वित होंगे। मंच का संचालन प्रो. रितिका जताना ने किया। इस अवसर पर प्रो.राजेश बाला, प्रो.रूहानी शर्मा,प्रो. करुणा सचदेवा, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. मनीत कौर, प्रो. रीना, प्रो. पूजा, प्रो. सोनिया विरमानी, प्रो.निशा गोयल, प्रो.शिखा उपस्थित रहे।