IB PG College : एनसीसी और एनएसएस के केडेट्स ने तिरंगा रैली में भाग लिया

0
251
IB PG College
IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज) IB PG College,पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी पीजी महाविद्यालय के एनसीसी और एनएसएस के केडेट्स ने तिरंगा रैली में भाग लिया गया। यह तिरंगा रेली आई बी कॉलेज से प्रारम्भ होकर फ़तेहपुरी चौक पहुंची , फतेहपुरी चौक से बाज़ार की तरफ होते हुए लाल बत्ती से होकर दोबारा कॉलेज पहुंची। कॉलेज के प्रचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस रैली में संजय भाटिया, सांसद और पानीपत (शहरी) विधायक प्रमोद विजय ने भी हिस्सा लिया। कॉलेज से लगभग 60 कडेट्स ने इस रेली में हिस्सा लिया। रैली में देश भक्ति के गीतों तथा नारों ने सभी के अंदर देश के की प्रति जज्बा भर दिया।”वंदे मातरम” के नारों के साथ ये रैली आगे बढ़ती है। इस रैली के आयोजन में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, एनएसएस अधिकारी डॉ जोगेश, प्रो.मंजली व प्रो.शीला मलिक महत्वपूर्ण योगदान रहा।