IB PG College में छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन 

0
251
IB PG College
IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज), IB PG College,पानीपत : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.एस.सी एवं बी.सी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष सत्र के आरम्भ में आयोजित किया जाता है, जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता है। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की सम्बंधित प्राध्यापकों से जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया और उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने महाविद्यालय में आए सभी विद्यार्थियों को नैतिक व संस्कारिक मूल्य आधारित शिक्षा को जीवन में अपनाने के बारे में कहा और महाविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में आप अपने पुरुषार्थ से अपनी मंजिल निर्धारित कर सकते हैं।

अनुशासन और आचार-संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी

इस अवसर पर उप-प्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा ने भी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के अनुशासन और आचार-संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सुनित शर्मा ने परीक्षा नियंत्रक के तौर पर विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित मापदंडों से परिचय करवाया। महाविद्यालय की समय सारणी को डॉ. विक्रम कुमार ने विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। लाइब्रेरी में मौजूद पुस्तकों एवं सुविधाओं के बारे में विद्यार्थियों को डॉ. प्रवीण ने विस्तार से बताया। प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की संयोजिका डॉ. अर्पणा गर्ग ने महाविद्यालय में आने वाली कंपनियों और पिछले सालों की प्लेसमेंट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नई शिक्षा नीति लागू

इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट राजेश ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की एन.सी. सी इकाई के बारे में अवगत कराया। एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना इकाई की पिछले वर्षों के दौरान प्राप्त उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नई शिक्षा नीति लागू हो गई है, जिसकी संपूर्ण जानकारी प्रो. कनक ने दी। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. निधान सिंह ने किया। विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापक गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।