IB PG College में हवन यज्ञ का आयोजन कर नए सत्र की शुरुआत

0
291
IB PG College
IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College, पानीपत : आईबी पीजी कॉलेज में हवन यज्ञ का आयोजन कर नए सत्र की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी, सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, शिक्षक वर्ग, गैर-शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हवन में आहुतियां डाली। प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी ने कहा कि नए सत्र पर हवन-यज्ञ आयोजित करना हमारे महाविद्यालय की एक नियमित परंपरा है। यह एक ऐसी सात्विक क्रिया है, जिससे न केवल हम सब की मंगल कामना करते हैं, अपितु वातावरण की भी शुद्धि होती है। यज्ञ की ज्वाला से निकलते हुई वायु सुगंधित और स्वास्थ्यवर्धक होती है।

अन्य गतिविधियों में भी छात्र–छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करें

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि सनातन धर्म में यज्ञ परंपरा सदियों से चली आ रही है। हमारे धार्मिक ग्रंथों रामायण और महाभारत में भी यज्ञ और हवन का उल्लेख किया गया है। यह हमारे जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है और हवन को आज भी उतना ही शुभ फलदाई माना जाता है जितना कि पहले। इसलिए आज महाविद्यालय के नए सत्र की शुरुआत हवन द्वारा की गई, ताकि भगवान का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। प्राचार्य ने  स्टाफ सदस्यों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि वे छात्र–छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व खेल के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी छात्र–छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। हवन यज्ञ की सम्पूर्ण आहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर उप-प्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा, सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग के सदस्य एवं प्रथम वर्ष के छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।