Aaj Samaj (आज समाज), Theater Trip To Gurugram, पानीपत:आईबी पीजी कॉलेज पानीपत के अंग्रेजी विभाग के द्वारा बीए फाइनल ईयर ऑनर्स के विद्यार्थियों के लिए एक दिन का रंगमंच गुरूग्राम की यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 20 विद्यार्थियों को रंगमंच फार्म ले जाया गया, जिसमें बच्चों ने वहां अनेक गतिविधियों का आनंद लिया।

बच्चों को आनंद के साथ अनेक क्षेत्रों के बारे में ज्ञान होता है: डॉ. अजय कुमार गर्ग

इस यात्रा का नेतृत्व प्रो.सोनल और प्रो.मंजली के द्वारा किया गया। मेहंदी,मिट्टी के बर्तनों, स्काई साइकिलिंग, घुड़सवारी, ऊंट की सवारी, ज़िप लाइनिंग आदि गतिविधियों का आनंद लिया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बच्चे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के आनंद के साथ अनेक क्षेत्रों के बारे में ज्ञान होता है। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम ने कहा कि ऐसी गतिविधियां ‘ लर्न विद फन’ मे आता है और विद्यार्थी जल्दी सीखते है।

यह भी पढ़ें : Journalism And Mass Communication Department: डिजिटल मीडिया में रोजगार के लिए तकनीकी बारीरिकयों की समझ आवश्यकः फहाद

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार