आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के जीव विज्ञान विभाग के 30 से अधिक विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए हिमाचल प्रदेश के मक्लिओडगंज, त्रिउंड और धर्मशाला के दौरे पर गया। इस दल को प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अपनी शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने भ्रमण के दौरान इस दल के विद्यार्थियों ने मक्लिओडगंज के आसपास हिमालय में पाई जाने वाली विभिन्न वनस्पतियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा और बहुत सी जानकारियां एकत्रित की। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रायोगिक पाठ्यक्रम के लिए कुछ वनस्पतियों का संग्रहण भी किया।
ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का भ्रमण भी किया
यह चार दिवसीय भ्रमण महाविद्यालय के नियमित कार्यक्रमों में से है और प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जो विद्यार्थी इस दल में घूमने गए थे, उन्होंने ना केवल प्रायोगिक परीक्षा के लिए कुछ वनस्पतियों का संग्रहण किया बल्कि उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक, और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का भ्रमण भी किया। दल के वापस लौटने पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने संयोजकों और विभाग को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन तभी सार्थक है जब विद्यार्थी अपने शैक्षणिक कार्यक्रम में इन गतिविधियों से सीखी हुई जरूरी बातों को सम्मिलित करें।
वनस्पति में आने वाले परिवर्तन को भी समझा
इस दल का नेतृत्व कर रहे वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने विद्यार्थियों को इस भ्रमण के दौरान अत्यंत उपयोगी जानकारियां भी दीं और बहुत तरह की प्राकृतिक वनस्पतियों को उनके आवास में विद्यार्थियों को दिखाकर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि हम इस कार्यक्रम के दौरान मैक्लोडगंज में डल लेक, बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री और धार्मिक महत्त्व की कुछ और जगहों पर गए। इसके साथ ही दल ने लगभग 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित त्रिउंड चोटी की कठिन चढ़ाई को पार करते हुए रस्ते में वनस्पति में आने वाले परिवर्तन को भी समझा।
चिंतपूर्णी माता मंदिर और श्री आनंदपुर साहिब के दर्शन किए
रोडोडेंड्रन, देवदार, चीड़ और ओक के जंगलों की प्राकृतिक बनावट को जाना और जंगल में आग से होने वाले नुकसान को भी देखा। वापसी के दौरान दल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, वार मेमोरियल को देखने के साथ चिंतपूर्णी माता मंदिर और श्री आनंदपुर साहिब के दर्शन करके आया। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम का ना केवल भरपूर आनंद उठाया बल्कि उन्होंने बहुत सारे नए अनुभव भी प्राप्त किए। इस दल में प्राणी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार, प्रो. मोनिका भाटिया, प्रो. किरण भाटिया और राममेहर शर्मा शामिल रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाने के लिए महाविद्यालय की प्रबंध समिति और प्राचार्य महोदय का विद्यार्थियों की तरफ से आभार व्यक्त किया।