IB (L) Educational Institute ने संस्थापक दिवस समारोह का किया आयोजन 

0
214
IB (L) Educational Institute
Aaj Samaj (आज समाज),IB (L) Educational Institute, पानीपत : एक दिव्य प्रकाश का दिव्य हाथों से हुआ पदार्पण है, ज्योत से ज्योत सजी सज गया विद्यालय का प्रांगण है झिलमिल सितारे करते आपको वंदन हैं। दीपक की तरह जल कर दूसरों को प्रकाश देना हर किसी के बस की बात नहीं। परंतु जो ऐसा कर जाते है। वे जीते जी अमर होते हैं। बाद में भी अपना नाम रोशन कर जाते हैं। ऐसे थे सेठ’ इन्द्रभान ढींगड़ा, जिन्होंने पाकिस्तान में शिक्षा का जो दीपक जलाया था वह आज एक मशाल बनकर हजारों तरूण और तरूणियों का जीवनपथ आलोकित कर रहा है। एक नन्हा सा पौधा विभिन्न शाखाओं वाला वटवृक्ष बनकर अपनी सघन छाया में इस देश की नई पीढ़ी को जीने की कला सीखा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत के जाने माने समाजसेवी, उद्योगपति, राजनीतिज्ञ रमेश माटा एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में उद्योगपति व समाजसेवी कपिल जैन व पार्षद व समाजसेवी वि‍जय जैन ने व जाने माने वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति वेद पालीवाल, पार्षद व समाजसेवी लोकेश नांगरू ने शिरकत की।
IB (L) Educational Institute

दिवंगत समाजसेवियों को माल्यार्पण किया गया

‘जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं
एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते हैं।’
इसी शिक्षा के साथ सेठ’ इन्द्रभान ढींगड़ा को याद करते हुए आई॰बी॰ (एल) शिक्षण संस्थान ने संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन आई॰बी॰ (एल) पब्लिक स्कूल  में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  आई. बी. कॉलेज के प्रांगण में हवन आहुति द्वारा किया गया व तत्पश्चात शिक्षण संस्थानों को आरम्भ करने वाले व अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले लैय्या समाज के दिवंगत समाजसेवियों को माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान धर्मवीर बतरा, उप प्रधान परमवीर ढींगड़ा, सचिव रवि गोसाई, शिक्षण संस्थानों के उप प्रधान बलराम नंदवानी, कार्यकारिणी सदस्य  एल एन मिगलानी, स्‍कूल प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी,सचिव विपुल नागपाल, अशोक मिगलानी, राधेश्याम खुंगर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सम्मानित मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। आई. बी. संस्था के सचिव रवि गोसाई ने शिक्षण संस्था की तरफ से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। आई. बी. कॉलेज के प्राचार्य अजय गर्ग ने कॉलेज का वार्षिक प्रतिवेदन तथा प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने आई. बी. स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अबेकस वैदिक मैथ में कौन बनेगा चैंपियन प्रतियोगिता में 8 विद्यार्थी विजेता   

आई॰बी॰ (एल) शिक्षण संस्थान अपने संस्थापकों का सपना साकार करने में दिन-रात प्रयासरत होकर जिले समेत प्रदेश में संस्था का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व संस्कृति को अपनाते हुए इन्द्रधनुषी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति में गणेश वंदना, सामूहिक नृत्य, रैटरौ नृत्‍य, ऑर्केस्ट्रा , रसिया नृत्‍य, देशभक्ति नृत्य व पंजाब की शान भांगड़ा कर बच्चों ने कार्यक्रम को चार चॉंद लगाए। पुराने गानों पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुति देकर दर्शकों के मन को मोह लिया। अबेकस वैदिक मैथ में कौन बनेगा चैंपियन प्रतियोगिता में आई. बी. पब्लिक स्‍कूल के 8 विद्यार्थी विजेता रहे। जिसमें प्रथम स्थान पर दूसरी कक्षा के दक्ष ने एल.ई.डी. टी.वी. तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा आठवीं की काव्या ने म्‍यूजिक सिस्‍टम, कक्षा पहली से नैतिक कक्षा तीसरी से  नोनित मलिक तथा कक्षा चार से आरोही कक्षा पांच से गर्वित, कक्षा छठी से सिया कक्षा सातवीं से मीनाक्षी को 1100 का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। अमेरिका से आए हुए संजय खुंगर और विशाल खुंगर ने अबेकस क्रियात्मक कार्य से प्रसन्न होकर बच्चों को 11000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया।

स्कालरशिप बच्चों के लिए सालाना एक लाख रुपए देने की घोषणा की

मुख्य अतिथि रमेश माटा ने इस दिवस की सभी को बधाई दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बनाई गई अन्नपूर्णा ट्रस्ट के अंतर्गत गरीब विद्यार्थियों जो भी सेवा होगी वो अवश्य करेंगे। विशिष्‍ट अतिथि विजय जैन ने सभी अध्यापकों और बच्चों को इस दिवस पर बधाई दी। उन्होंने आई॰बी॰ (एल) पब्लिक स्कूल के स्‍कालरशिप बच्‍चों के लिए सालाना एक लाख रूपए देने की घोषणा की। संस्था के प्रधान घर्मवीर बत्‍तरा ने स्वर्गीय इन्द्रभान ढींगड़ा के जीवन से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों संस्थानों की तरक्की के लिए सभी अध्यापक, प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य एवं प्रधानाचार्य मिलजुल कर कार्य करते रहेंगें। उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर बच्चों को 31000 रुपए देने की घोषणा की। समारोह में कॉलेज की ओर मुख्य रूप से उपप्रधानाचार्या रंजना शर्मा, सुमित शर्मा व विद्यालय की तरफ से प्रशासनिक अधिकारी गोविंद कालड़ा, उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा उपस्थित रही। मंच संचालन स्वाति सैनी व निधि जी ने संभाला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। तत्पश्चात सबके लिए भोज व्यवस्था की गई।