Aaj Samaj (आज समाज),IB (L) Academic Committee , पानीपत : आई.बी.(एल) शैक्षणिक समिति ने आई.बी.महाविद्यालय से सभागार में “शिक्षक सम्मान दिवस”का आयोजन किया। समिति के प्रधान धर्मवीर बत्रा, उप-प्रधान परमवीर ढींगरा, सचिव रवि गोसाई, प्रबन्ध समिति के सचिव एल. एन. मिगलानी, सदस्य बलराम नंदवानी, युधिष्ठिर मिगलानी, रमेश नागपाल, अशोक मिगलानी, अरुण बत्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उप-प्राचार्या प्रो रंजना शर्मा, आई.बी.विद्यालय की प्राचार्या जयश्री गर्ग की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं सभी अतिथि गण को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दोनों शिक्षण संस्थानों के शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रो कनक शर्मा के द्वारा किया गया। प्रधान धर्मबीर बत्रा ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए और अभिनंदन करते हुए कहा निस्संदेह गौरव की बात है, परंतु यह एक बड़ी जिम्मेदारी को भी रेखांकित करता है।

 

हमारे जीवन में शिक्षकों को सबसे महत्वपूर्ण रोल

प्रबंधन समिति के सचिव रवि गोसाई ने कहा हमारे जीवन में शिक्षकों को सबसे महत्वपूर्ण रोल है, क्योंकि वह हमें ना सिर्फ किताबी ज्ञान देते हैं बल्कि वह प्रैक्टिकली आने वाली चुनौतियों के लिए भी हमें जागरूक और तैयार करते हैं। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में शिक्षक दिवस एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। शिक्षक हज़ारों विद्यार्थियों का भविष्य संवारते हैं और महामारी के चलते जो तकनीक का इस्तेमाल कर विद्यार्थियो को ज्ञान दिया गया, वे तकनीक आने वाले समय में भी प्रयोग की जाएगी। शिक्षा में जो बदलाव आया है, उस बदलाव को अपनाना आज के शिक्षक गण के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों की प्रस्तुतियों ने चार चांद लगाए। अंत में आई. बी.संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों को उपहार  देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आई.बी. संस्था में सम्मिलित दोनों स्थानों के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।