Aaj Samaj (आज समाज),IB College, पानीपत : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 13.02.2024 को मेधा लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 38 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ। इस प्लेसमेंट ड्राइव में स्नातक और स्नातकोत्तर के लगभग 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के जनरल सेक्रेटरी एल.एन. मिगलानी ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह गर्व की बात है कि प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने के लिए और नौकरी दिलवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुमार अजय गर्ग ने कहा कि हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और आज के समय में इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से रोजगार कौशल सीखने का कार्य महाविद्यालय कर रहा है उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि कड़ी मेहनत करने वालों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है प्लेसमेंट एवं कैरियर गाइडेंस सेल  की संयोजिका डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि महाविद्यालय के लिए हर्ष का विषय है कि विभिन्न कंपनियों में 18 विद्यार्थियों का चयन हुआ। उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्य प्रो. पवन कुमार, डॉ. निधि, प्रो. माधवी,  प्रो. रुचिका बत्रा, प्रो. निशा, प्रो. पूजा और मेधा लर्निंग फाउंडेशन से शान और शाहिद मौजूद रहे।