Haryana Lok Kala Manch Gohana : हरियाणा लोक कला मंच गोहाना द्वारा कला उत्सव में आईबी कॉलेज की छात्राओं ने पाया प्रथम स्थान 

0
214
Haryana Lok Kala Manch Gohana
Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Lok Kala Manch Gohana,पानीपत : भारत सरकार के तत्वावधान हरियाणा लोक कला मंच गोहाना द्वारा कला उत्सव का आयोजन दिया गया, जिसमें आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत को हरियाणवी संस्कृति के अंतर्गत रसिया डांस के हेतु आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में विजेता छात्र छात्राओं सुमित. बिट्टू, गौरव, प्राची, महिमा, मुस्कान, पायल, ख़ुशी, आशिया एवं कशिश को भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ रुपए 11 हजार का नकद ईनाम प्राप्त किया।
डॉ. अजय कुमार गर्ग ने प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते बताया कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है, जिसका परिचय विद्यार्थियों विद्यार्थियों ने देते हुए आज महाविद्यालय का नाम रोशन किया है हम चाहे कितनी भी प्रगति क्यों न कर ले हमें अपनी मूल संस्कृति से लगाव होना चाहिए। लोक कला कीर्ति केंद्र कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित बसंत उत्सव में भी आई. बी. महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देश की भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के समागम में हरियाणा रसिया डांस प्रस्तुत कर जीत का परचम अपने नाम अपने महाविद्यालय की शान को बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता के रूप में रुपए 11 हजार का नकद इनाम एवं भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक डॉ. निधान के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से विद्यार्थी इतने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का सदुपयोग कर पाते है। समय- समय पर कार्यशाला एवं आयोजनों में अपनी भागीदारी दे पाते है। डॉ. शर्मिला यादव ने बताया कि नृत्य हमें अवसाद, अकेलेपन, निराशा, कुंठा से दूर रखकर उत्साह का संचार करता है। रोजगार उन्मुक्त भी नृत्य संगीत हमें आधार प्रदान कर आत्मनिर्भर बना सकता है। प्रो. रेखा शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। डॉ. शर्मिला यादव एवं प्रो. रेखा शर्मा को कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उम्दा प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया।