IB College Students Did Industrial Visit : आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा

0
165
IB College Students Did Industrial Visit
Aaj Samaj (आज समाज),IB College Students Did Industrial Visit,पानीपत : जी.टी. रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट और करियर गाइडेंस इकाई एवं मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सभी कोर्सेस के अंतिम वर्ष के लगभग 50 विद्यार्थियों को के जी एंटरप्राइजेज (टेक्सटाइल रीसाइकलिंग एंड सस्टेनेबिलिटी सर्विसेज), पानीपत का औद्योगिक दौरा करवाया गया। इस दौरे को  प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग और प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की ऑफिसर डॉ. अर्पणा गर्ग ने शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि औद्योगिक दौरे विद्यार्थियों के लिए कक्षा में सीखने और वास्तविक कार्य स्थितियों के बीच के अंतर को कम करने में मदद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगिक दौरे से विद्यार्थियों को यह समझ आता है कि वास्तविक उद्योग कैसे काम करता है और उन्हें अपने प्रबंधन कौशल और नेतृत्व गुणों से प्रेरित होने में भी मदद मिलती है।

केजी एंटरप्राइजेज पानीपत में स्थित 3 दशक पुरानी कपड़ा कंपनी हैं

टेक्सटाइल हब पानीपत में युवाओं के लिए प्रचुर अवसर है। इसी क्रम में महाविद्यालय ने प्रसिद्ध कंपनी केजी एंटरप्राइजेज पानीपत में विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण करवाया। केजी एंटरप्राइजेज पानीपत में स्थित 3 दशक पुरानी कपड़ा कंपनी है। पिछले कुछ वर्षों में इस कंपनी ने उपयोग में आने वाले कपड़ों और वस्त्रों के पुनर्चक्रण में विशेषज्ञता विकसित की है, जो अन्यथा लैंडफिल में चले जाते। यह कंपनी फाइबर, यार्न, कालीन, मैट, फेल्ट, पैकिंग कंबल, इन्सुलेशन, थर्मल पैकेजिंग इत्यादि जैसे नए उत्पाद बनाने के लिए उन्हें रीसायकल करते हैं और लगातार उपयोग में आने वाले कपड़ों और कपड़ा उत्पादों से सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को नया करने और बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

उत्पाद की पूरी जानकारी प्रदर्शन द्वारा विद्यार्थियों को समझाई

हम कंपनी के सीईओ गगन कंसल का धन्यवाद करना चाहते है जिन्होंने हमारे विद्यार्थियों को यह सुनहरा अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की ऑफिसर डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा – औद्योगिक दौरे छात्रों को वास्तविक मशीनों, वर्कस्टेशनों, सिस्टमों, संयंत्रों, असेंबली लाइनों आदि का अनुभव करने और यह सीखने का अवसर प्रदान करते हैं कि सिस्टम कैसे काम करता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह छात्रों को उद्योग में नवीनतम तकनीकों और रुझानों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए तैयार करता है। कम्पनी का पूरा दौरा कंपनी से मिस्टर युगल (मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग), मिस्टर दीपक (चार्टेड अकाउंटेंट) द्वारा करवाया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को कंपनी की अलग अलग इकाइयों में कैसे कार्य होता है और कैसे कंपनी के अंदर रीसाइक्लिंग करके उत्पाद बनाए जाते हैं, इसकी पूरी जानकारी प्रदर्शन द्वारा विद्यार्थियों को समझाई। इस दौरे के सफल आयोजन में डॉ. अर्पणा गर्ग, प्रो. रुचिका, मेधा फाऊंडेशन से मिस्टर शाहिद और मिस्टर शान  ने अहम भूमिका निभाई।