IB PG College Panipat : अम्बाला में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में आईबी कॉलेज छात्रा ब्रह्मजया ने पाया प्रथम स्थान 

0
140
IB PG College Panipat
  • वहीं भाषण प्रतियोगिता में छात्रा आस्था ने द्वितीय स्थान किया प्राप्त
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने एस.ए. जैन महाविद्यालय अम्बाला में आयोजित भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें छात्रा ब्रह्मजया ने कविता पाठ में प्रथम स्थान एवं छात्रा आस्था ने भाषण में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में केवल किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है, बल्कि सम्पूर्ण विकास के लिए विद्यार्थियों को सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। प्रतिस्पर्धा मनुष्य को आगे बढ़ने, ओरो से कुछ अलगकरने का, लक्ष्य प्राप्त करने और स्वयं का आंकलन करने के लिए आवश्यक है। डॉ.सुनीता ढांडा ने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए प्रतिस्पर्धा का माहौल जरुरी है। यहछात्रो में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित तो करती ही है साथ ही उसमे सफलता प्राप्त करनेका जज्बा भी पैदा करती है। प्राचार्य ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्रदेकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. सुनित शर्मा, डॉ.निधान सिंह, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. नीतू मनोचा आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।