IB College Panpiat में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस 

0
270
IB College Panpiat
IB College Panpiat
Aaj Samaj (आज समाज),IB College Panpiat,पानीपत : जीटी रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी इकाई, एनएसएस इकाई, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं संस्कारशाला क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 76 वां स्वतंत्रता दिवस गवर्निंग बॉडी के मेंबर्स युधिष्ठिर मिगलानी, विपुल नागपाल, रवि गोसाईं, अशोक मिगलानी, उप-प्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा एवं सभी शिक्षक गण के द्वारा देश का तिरंगा झंडा कॉलेज के प्रांगण में लहरा कर पूरे धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने अपने संदेश में बताया कि स्वतंत्रता दिवस देश भर में किसी उत्सव की तरह मनाया जा रहा है।पूरे देश में आजादी के जश्न को भव्य रूप देने की जोर शोर से तैयारी की जा रही है। सभी प्रमुख इमारतों और स्थानों को तिरंगे की रोशनी से बिल्कुल दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है। इसी के तहत हमारे महाविद्यालय में भारतीय ध्वज लहरा कर और मिठाई बांट कर आजादी की 76 वीं वर्षगांठ को मनाया गया। प्रो रंजना शर्मा ने कहा कि आजादी का उत्सव हर साल मनाया जाता है ताकि हमारी आज की पीढ़ी के बच्चे या जान सके कि भारत को आजादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को कितने संघर्षों का सामना करना पड़ा।