आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने नवचेतना क्विज कांटेस्ट 2022, करनाल जोकि इंटर कॉलेज स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया और कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने भाग लिया। यह सारा कार्य प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग और कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस प्रतियोगिता में तीन पड़ाव थे जिन्हें पार करके विद्यार्थियों को अंतिम पड़ाव तक पहुंचना था।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति के प्रति शपथ दिलवाना था
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को हरियाणा से जुड़ी जानकारी के बारे में अवगत करवाना था और नशा मुक्ति के प्रति शपथ दिलवाना था, विद्यार्थियों द्वारा इस इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता को जीतना सराहनीय था। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई दी। छात्र आकाश बीएससी द्वितीय वर्ष, छात्रा काजल बीएससी तृतीय वर्ष तथा आशद बीकॉम तृतीय वर्ष से प्रथम स्थान पर रहे। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. निधान सिंह डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. अर्पणा गर्ग, प्रो. अजय पाल सिंह, प्रोफेसर माधवी, प्रो. साक्षी मुंजाल और प्रो. सोनिया विरमानी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : जीवन का प्रत्येक कार्य ही योगमय होना चाहिए:प्रो. कामाख्या कुमार
ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज में भगत सिंह के विचारों पर व्याख्यान का आयोजन
ये भी पढ़ें : तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम अंबाला में शुरू