आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी दृष्टि शर्मा ने कॉमन लॉ प्रवेश परीक्षा (CLAT) में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उक्त छात्रा के पिता एक प्राइवेट फर्म में एकाउंटेंट का कार्य करते हैं। दृष्टि का लक्ष्य न्यायाधीश बनना है। कुटानी रोड निवासी यह छात्रा ने स्वयं मेहनत कर इस कठिन परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने  छात्रा को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप-प्राचार्या डॉ मधु शर्मा, प्रो अश्वनी गुप्ता उपस्थित रहे।

 

 

लॉ प्रवेश परीक्षा में आईबी कॉलेज पानीपत की छात्रा प्रथम