आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (IB College Panipat) स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय पानीपत में अंग्रेजी विभाग से प्रो. रेखा शर्मा द्वारा एमए फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों को स्ट्रिटकार ने नेम्ड डिजायर टेनेसी विलियम्स द्वारा लिखित प्ले को एक मूवी के माध्यम से दिखाया गया। ब्लैंच डब्वॉइस जो एक स्कूल टीचर की भूमिका निभाती है और नाटक की मुख्य कलाकार है।
गतिविधियों में भाग लेने के लिए बच्चों का उत्साह बढ़ाया
डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अंग्रेजी विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में अध्यापक के प्रति रुचि पैदा होती है और समय –समय पर बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम विभाग द्वारा करवाते रहना चाहिए। विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अपने विभाग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग से इस तरह की गतिविधिया होती रहती हैं, जिसमे बच्चे भी अपनी रुचि दिखाते है। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से प्रो. नीलम दहिया, डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ. विनय वाधवा व विभाग के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Read Also : अक्षय तृतीया: शुभ मुहूर्त और शुभ कार्य Good Luck And Good Work
Read Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels
Read Also : जाने लू से बचने के घरेलु उपाए Know Home Remedies To Avoid Heatstroke