IB College Panipat के चार विद्यार्थी छाए केयूके की मेरिट सूची में

0
491
चार छात्र-छात्राओं ने क्रमशः पहला, दूसरा, सातवां एवं नौवां स्थान प्राप्त किया।
चार छात्र-छात्राओं ने क्रमशः पहला, दूसरा, सातवां एवं नौवां स्थान प्राप्त किया।

Aaj Samaj (आज समाज), IB College Panipat, पानीपत: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एम.ए. अंग्रेजी अंतिम ईयर के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया। आई. बी. पी.जी कॉलेज की चार छात्र-छात्राओं ने क्रमशः पहला, दूसरा, सातवां एवं नौवां स्थान प्राप्त किया। प्रिया एवं शाहिद ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा मुस्कान एवं ज्योति ने क्रमशः सातवां एवं नौवां स्थान प्राप्त किया। प्रबंध-समिति ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम और विभाग के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए, विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास केन्द्रित विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ उत्तम शिक्षण-अध्ययन वातावरण बनाये रखने पर जोर दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करते रहते हैं। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम ने छात्रों को बधाई दी और बताया कि मुस्कान व शाहिद पहले भी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर चुके हैं |

छात्राओं ने सफलता का श्रेय डॉ. नीलम, डॉ. निधि, डॉ. स्वाति, डॉ. नेहा, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय वाधवा, प्रो. सोनल, प्रो. प्रिया बरेजा, प्रो. रेखा शर्मा, मिस मंजली, मिस मंजू मलिक, प्रो. मंजू चंद और प्रो. मीना की मेहनत और मार्गदर्शन को दिया। सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Connect With Us : Twitter Facebook