IAS Rani Nagar’s resignation rejected: आईएएस रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर

0
342

चंडीगढ़।  आईएएस रानी नगर का इस्तीफा सरकार ने नामंजूर कर दिया। मामले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्ज्जर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया  कि सीएम मनोहर लाल ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। मामले को लेकर हरियाणा सरकार में शीर्ष स्तर से लगातार बात की जा रही थी। रानी नागर को इंसाफ दिलाने की कोशिशें रंग लाई। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार नागर का कैडर बदले जाने को लेकर चर्चा है। उनको हरियाणा से उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में शिफ्ट किए जाने को लेकर सिफारिश केंद्र सरकार को की गई है। महिला अधिकारी के इस्तीफे को लेकर हरियाणा में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था और यूपी में विपक्षी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी भी सरकार पर सवाल खड़े कर रही थी।