IAS Rani Nagar resigns in Chandigarh: चंडीगढ़ मेंआईएएस रानी नागर ने दिया इस्तीफा

0
404

चंडीगढ़। चंडीगढ़ आईएस रानी नागर ने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेज दिया। उन्होंने इस्तीफे के साथ ही अपने फेसबुक अकाउंट से इसकी जानकारी साझा की। अपना इस्तीफा देने बाद उन्होनें घर लौटने के लिए पास का आवेदन भी किया। सरकार से अनुमति मिलने के बाद आज ही वह अपने गृहनगर गाजियाबाद जा रहीं हैं। गौरतलब है कि रानी नागर 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है। वह बराबर सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल उठाती रहीं हैं। बीत 23 अप्रैल को रानी नागर की फेसबुक पोस्ट से प्रशासन और अधिकारियों मेंहलचल मच गई थी। वह दिसंबर 2019 से बहन के साथ चंडीगढ़में रह रहीं थीं। बता दें कि उन्होंने व रीमा नागर ने जान को खतरा बताते हुए लोगों से अपील की थी। उन्होंने सीएम व मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा था। रानी 14 नवंबर 2018 से अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व 7 मार्च 2020 से निदेशक अर्काइव का जिम्मा संभाल रही थीं।