IAS Pooja Khedkar: आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता समेत 7 पर एफआईआर

0
215
IAS Pooja Khedkar आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता समेत 7 पर एफआईआर
IAS Pooja Khedkar : आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता समेत 7 पर एफआईआर

IAS Pooja Khedkar Caught In Land dispute, (आज समाज), पुणे: आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। किसान को पिस्तौल दिखाकर धमकाने के मामले में अब उनकी मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके बाद अब तक मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

इन आरोपों को लेकर किया मामला दर्ज

कहा जा रहा है कि घटना 5 जून 2023 की है और पूणे के मुल्शी तहसील में किसानों की जमीन से जुड़ा यह मामला है। आईएएस अधिकारी की मां पर पिस्तौल लेकर कुछ लोगों को धमकाने का आरोप है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर किसानों को धमकाना, गाली गलौच करना, जान से मारने की धमकी देना और किसानों पर पिस्तौल तानना, इन आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

मां ने बाउंसर के साथ हाथ में पिस्तौल व बंदूक लेकर धमकाया

वायरल वीडियो में मनोरमा के एक  हाथ में बंदूक दिख रही है और एक हाथ में पिस्तौल लिए उन्हें एक आदमी पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। मनोरमा आदमी के पास जाती है और पिस्तौल को उसके चेहरे के सामने लहराती है, फिर उसे अपने हाथ में छिपा लेती है। इस घटना को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पूजा खेडकर के माता-पिता के अलावा अन्य जिन लोगों पर पर्चा दर्ज किया गया है उनमें अंबादास खेडकर, दो अज्ञात महिला व दो पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि किसान पंढरीनाथ कोंडीबा पासलकर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।

पूजा खेडकर पर ये हैं आरोप

बता दें कि पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। ट्रेनिंग के दौरान अनुचित व्यवहार के आरोपों के कारण खेडकर को पुणे से वाशिम ट्रांसफर किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने यूपीएससी की उम्मीदवारी में खुद को ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर उम्मीदवार बताया था। यही नहीं खेडकर पर दिव्यांगता और ओबीसी कोटा का दुरुपयोग करने का भी आरोप है। ऐसे में एक और मामला सामने आने के बाद खेडकर परिवार की मुश्किलें बढती जा रही है।