Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

0
182
Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत
Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

भाजपा नेता ने फिर किया प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का दावा

Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में चार सीट पर हुए उपचुनाव ने राज्य में नए समीकरण बना दिए हैं। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के नेता खुशी से फूले नहीं समा रहे वहीं भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर से मंथन करने पर मजबूर हो गए हैं। इन दोनों पार्टियों के लिए यह उपचुनाव किसी परीक्षा से कम नहीं थे। दोनों ही इसे 2027 का सेमिफाइनल समझ कर मैदान में उतरीं थी लेकिन एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने बाजी मारते हुए चार में से तीन सीट पर कब्जा कर लिया है।

इसके बाद अब दोनों पार्टियां नई रणनीति बनाने में जुट गर्इं हैं। वहीं हारे हुए प्रत्याशियों के बयान भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक बयान मनप्रीत बादल का सामने आया है। दरअसल उन्होंने गत दिवस सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए अपनी हार को स्वीकार किया और उन्होंने अपनी हार के कारण भी इस वीडियो में बताए हैं।

मनप्रीत बादल ने यह कहा

वीडियो में मनप्रीत बादल कह रहे हैं कि मैं गिद्दड़बाहा में काफी सालों बाद चुनाव लड़ रहा था। पुराने संबंधों को मजबूत करने के लिए दो महीने का समय कम था। इसलिए मैं जीत नहीं पाया। लेकिन मैं अब रहती उम्र तक गिद्दड़बाहा के लोगों में रहूंगा। उन्होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी और मैं गिद्दड़बाहा से चुनाव भी जीत कर दिखाऊंगा। मनप्रीत ने नवनियुक्त विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को बधाई दी और हलके के लोगों से किए वादे पूरे करने का आग्रह किया। मनप्रीत बादल ने कहा कि मुझे कुछ साथियों ने पहले ही कह दिया था कि हम आपको 2027 में वोट करेंगे। इस बार हम राजा वड़िंग का अहंकार तोड़ना चाहते हैं। इसलिए डिंपी को वोट करनी है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों को रोकने के बजाय केंद्र उनके मुद्दे हल करे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट

वड़िंग ने गिद्दड़बाहा के लिए कुछ नहीं किया

वीडियो में मनप्रीत बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग पर बोलते हुए कहा कि वड़िंग ने गिद्दड़बाहा के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। केवल अपनी संपत्ति बनाई है। उन्होंने कहा कि डिंपी को 71 हजार लोगों ने चुना है। लोगों की च्वाइस गलत नहीं हो सकती। लेकिन राजा वड़िंग का अहंकार हार गया है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : यात्री ने अंडरवियर में छुपा रखा था करोड़ों का सोना

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग