I will remove all the mosques built on government land as soon as the BJP government is formed in Delhi – Pravesh Verma: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही सरकारी जमीन पर बनी सभी मस्जिदों को हटा दूंगा-प्रवेश वर्मा

0
243

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की राजनीति गर्म है। पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रवेश वर्मा लगातार विवादास्पद बयान दे रहे हैं। एक ओर शाहीन बाग को एक घंटे में खत्म करा देने की बात तो दूसरी ओर उन्होंने कहा कि सत्ता में आए तो एक महीने के अंदर सरकारी जमीन पर बनी सभी मस्जिदों को हटा दूंगा।सांसद ने कहा है कि जब दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तो 11 फरवरी के बाद एक महीने में मेरे लोकसभा क्षेत्र में जितनी भी मस्जिदें सरकारी जमीन पर बनी हैं उन सभी को हटा दूंगा। ऐसी एक भी मस्जिद को नहीं छोड़ूंगा। वहीं उन्होंने शाहीन बाग को लेकर भी कहा कि सत्ता में आने पर एक घंटे में शाहीन बाग खाली होगा। जबकि उन्होंने यह भी कहा कि शाहीन बाग में लाखों लोग आ रहे हैं यही लोग आपके घर में घुसेगें। मारकाट करेंगे, आपकी बहू बेटियों के साथ रेप करेंगे। अभी समय है निर्णय कर लें। कल पीएम मोदी और अमित शाह बचाने नहीं आएंगे।