निजामाबाद। तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद धर्मपुरी अरविंद ने आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। एजेंसी के मुताबिक सांसद धर्मपुरी ने असदुद्दीन ओवैसी के लिए कहा है कि मैं आपको चेतावनी देता हूं कि आपको क्रेन से उल्टा लटका दूंगा और आपकी दाढ़ी काट दूंगा। गौरतलब है कि 27 दिसंबर को भी भाजपा सांसद धर्मपुरी ने ओवैसी को सीएए पर विरोध करने पर प्रश्न किया था कि क्या आप पाकिस्तान या बांग्लादेश के लिए लड़ना चाहते हैं? सांसद धर्मपुरी अरविंद ने ओवैसी को चेतवानी देते हुए कहा है कि मैं आपकी दाढ़ी काट के तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के चेहरे पर चिपकाकर इसका प्रमोशन करूंगा। सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा था कि असदुद्दीन ओवैसी कहते है कि नागरिकता संशोधन कानून सांप्रदायिक और असंवैधानिक है। तो फिर वो एक सार्वजनिक सभा को संबोधित नहीं कर सकते क्योंकि तेलंगाना नगरपालिका चुनावों से पहले निजामाबाद में आचार संहिता लागू है। मैंने चुनाव आयोग, पुलिस और जिला कलेक्टर को इस बारे में लिखा है।