I will not get the vaccine first, the rest will get their number first, Shivraj Singh Chauhan: पहले टीका नहीं लगवाऊंगा, पहले बाकियों को लगे फिर अपना नंबर- शिवराज सिंह चौहान

0
251

नई दिल्ली। भारत में भी कोरोना महामारी ने अपना विकराल रूप दिखाने का प्रयास किया था। लाखों लोग इस महामारी बीमारी की चपेट में आए लेकिन ज्यादातर इससे ठीक हुए बावजूद इसके हजारों ने इस कोरोना महामारी केकारण अपने प्राण भी खोए। अब इस महामारी का वैक्सीन मिल गई है। भारत में भी इसके टीकाकरण की तैयारियांपूरी की जा रहीं हैं। भारत में कोरोना महामारी के वैक्सीन को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह अभी वैक्सीन नहीं लगवाएँगे। पहले उन लोगों को वैक्सीन लगेगी जिन्हें तय किया गया है उसके बाद ही वो वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने कहा, पूरे देश में कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां चल रही है। लेकिन मैंने तय किया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाउंगा, पहले जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है उन्हें लग जाए, बाकियों को लगे फिर अपना नंबर आए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 30 करोड़ लोगों को टीका लगानेका प्लान तैयार किया है। नेहरू युवा केंद्र संगठनों के सेवानिवृत्त डॉक्टरों और नर्सों से लेकर होमगार्ड और सिविल डिफेंस कर्मियों और यहां तक ​​कि वॉलिन्टियर्स तक को केंद्र और राज्य सरकारें खोज निकालेंगी। जो कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के सुचारू कार्यान्वयन के लिए उपलब्ध होंगे।