आज गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा गया कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूंगा नही। यह आज के समय राहुल का बयाान इसलिए ज्यादा महत्वपूर्णहै क्योंकि कल ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस में हैवानियत की शिकार हुई पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे। यूपी पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया और हिरासत में लिया था। हांलाकि राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और भाजपा केखिलाफ बोलते रहे हैं। केंद्र की नीतियोंऔर प्रधानमंत्री के निर्णयों पर सवाल बेबाक अंदाज में उठाते रहे हैं। राहुल ने आज गांधी जयंती के अवसर पर ट्वीट किया कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं.ह्ण गांधी जयंती की शुभकामनाएं। गौरतलब है कि कल यूपी पुलिस ने राहुल प्रियंका को परिजनों सेमिलने के लिए न सिर्फ रोका बल्कि राहुल गांधी केसाथ बदसलूकी भी की गई। धक्का मुक्की के बीच राहुल गांधी लड़खड़ा कर गिर पड़े। राहुल और प्रियंका के साथ हजारों कांग्रेस नेता हाथरस के लिए रवाना हुए लेकिन वहां तक पहुंच नहीं पाए। राहुल गांधी को बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नेता ग्रेटर नोएडा से आगे नहीं जा पाए।
‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।’
गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ।#GandhiJayanti
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2020