I will encourage the Indian military to “share information”: US General: भारतीय सैन्य बलों के साथ ‘‘सूचना साझा’’ करने की क्षमता को बढ़ावा दूंगा: अमेरिकी जनरल

0
314

वॉशिंगटन। अमेरिका में ज्वाइंट चीफ्स आॅफ स्टॉफ के अध्यक्ष के तौर पर नामित एक अमेरिकी जनरल ने कहा है कि इस पद के लिए उनके नाम की पुष्टि होने पर अमेरिका भारतीय सैन्य बलों के साथ ‘‘सूचना साझा करने की क्षमता’’ बढ़ाने को प्राथमिकता देगा। ज्वाइंट चीफ्स आॅफ स्टॉफ के अध्यक्ष के तौर पर नामित जनरल मार्क ए मिल्ले ने इस पद के लिए उनके नाम की पुष्टि संबंधी सुनवाई में सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष लिखित प्रश्नों के उत्तर में कहा, ‘‘यदि मेरे नाम की पुष्टि हो जाती है तो मैं भारत के साथ रक्षा संबंधों को बरकरार रखने और उन्हें बढ़ाना देना जारी रखूंगा और मैं मौजूदा द्विपक्षीय सैन्य वार्ताओं और 2+2 मंत्रिस्तीय बैठकों समेत उच्च स्तरीय बैठकों में भागीदारी के जरिए ऐसा करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय सैन्य बलों के साथ सूचना साझा करने की हमारी क्षमता बढ़ाने को विशेष प्राथमिकता दूंगा।’’ इस समय अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स आॅफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल जोसेफ डनफोर्ड हैं। यदि सीनेट में मिल्ले के नाम की पुष्टि हो जाती है तो वह डनफोर्ड की जगह लेंगे।