सतीश बंसल,सिरसा:
- कहा, विकास व नशे के खात्मे पर करुंगा प्राथमिकता से कार्य
जिला परिषद के जोन नंबर 6 से विजय हासिल करने वाले युवा इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने अपनी जीत को जोन के तहत आते सभी गांवों के मतदाताओं व इनेलो कार्यकर्ताओं को समर्पित किया है। अपने प्रतिद्वंद्वी राजकुमार को 625 वोटों से हराने के बाद अपने आवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए युवा इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने कहा कि जीत के बाद अब वे अपने जोन के तहत आते सभी गांवों में विकास और सामाजिक रूप से सरकारी संरक्षण में पनपी नशे की बीमारी को जड़मूल से उखाडऩे के लिए प्राथमिकता पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि इनेलो का मुख्य उद्देश्य शहरी तर्ज पर ग्रामीण आंचल का विकास है, इसलिए जोन नंबर 6 के मतदाताओं की इच्छा पर ही उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा और उनके आशीर्वाद व सहयोग से कामयाबी हासिल की। उन्होंने कहा कि यदि जनसहयोग से वे जिला परिषद के चेयरमैन बने तो निश्चित ही बगैर किसी राजनीतिक भेदभाव के जिला के सभी गांवों में समान रूप से विकास कार्य करवाएंगे।
विकास के तमाम वायदों को प्राथमिकता पर निभाएंगे
कर्ण चौटाला ने अपनी जीत के बाद मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि जो विश्वास उन पर ग्रामीणों ने किया है, वे उस भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे। कर्ण चौटाला ने कहा कि उन्होंने इन चुनावों को कभी भी हलके में नहीं लिया और अपने जोन के तहत आते सभी गांवों के मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि वे अपने जोन में किए गए विकास के तमाम वायदों को प्राथमिकता पर निभाएंगे और हर पल अपने मतदाताओं के बीच ही रहकर उनकी सेवा को तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद दड़बी, सुभाष नैन व जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा भी मौजूद थे।
ये भी पढ़े: कैथल जिला परिषद की मतगणना का कार्य हुआ संपन्न