Hisar News: मैं हमेशा थारे बीच में ही रहूंगा: गौतम सरदाना

0
116
मैं हमेशा थारे बीच में ही रहूंगा: गौतम सरदाना
Hisar News

हिसार से आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने चलाया जनसंपर्क अभियान
(आज समाज) हिसार: आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि कुछ नेता चुनाव से पहले या चुनाव के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं देते। कोरोना हो या कोई अन्य समस्या। मैं हमेशा ही आप लोगों के सुख-दुख में शामिल हुआ हूं। अब भी मेरा यही फैसला है मैं हारू या जीतूं, मैं हमेशा थारे बीच में रहूंगा। थारै आशीर्वाद तै अपनी जीत पक्की है। हिसार से आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पटेल नगर एवं पीएलए मार्केट एवं कॉलोनी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान ऐसे-ऐसे नेता भी तुम्हारे बीच वोट मांगने आएंगे, जिनसे मिलना तो दूर उनका फोन नंबर तक आम आदमी के पास नहीं होगा।

जनता के लिए 24 घंटे खुले मिलेंगे दरवाजे

आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि कमाल की बात है ऐसे-ऐसे लोग समाज सेवा की बात करते हैं, जिनके खुद के अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज तक नहीं होता। हिसार शहर में सबसे महंगी शिक्षा देने का रिकॉर्ड जिनके नाम है। आजाद प्रत्याशी गौतम सरदाना ने कहा है कि जनता भली भांति जानती है कि शहर से वोट लेने के बाद ये तथाकथित समाज सेवा करने वाले राजनेता लोग कहां गायब हो जाते हैं। उनसे मिलने तक के लिए लोगों को लाइनों में लगना पड़ता है। कुछ नेताओं का तो दिल्ली तो, कईयों का ठिकाना गुरुग्राम होगा। ऐसे में आपका बेटा, आपका भाई ही एकमात्र ऐसा उम्मीदवार है जिसके दरवाजे 24 घंटे खुले मिलेंगे। इसलिए मेरे हिसार वासियों अपने बेटे गौतम सरदाना के सिर पर ही जीत का ताज पहनाना।

ये भी पढ़ें : Himachal News : नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार सख्त

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा