आप नेता पहुंचे अमृतसर, श्री दरबार साहिब टेका माथा
Amritsar News (आज समाज), अमृतसर : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया रविवार को अमृतसर पहुंचे। वे एक दिन के लिए पंजाब आए हैं। ज्ञात रहे कि मनीष सिसोदिया का नाम दिल्ली शराब घोटाले में आने के बाद वे करीब 17 माह तक जेल में रहे। पिछले दिनों ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।
मनीष सिसोदिया अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो यहां पंजाब कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप धालीवाल, हरभजन सिंह ईटीओ और विधायक जीवनजोत कौर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सिसोदिया अन्य नेताओं के साथ श्री दरबार साहिब पहुंचे और माथा टेका। आप नेता ने इस दौरान सरबत के भले की अरदास भी की।
इस दौरान सिसोदिया ने पत्रकारों से भी बात करते हए कहा कि जब मैं जेल में था, तब पंजाब के लोगों को मिस करता था। पंजाब की आम आदमी पार्टी की टीम को भी मैंने बहुत याद किया। वहीं जब भी मैं पंजाब की आप टीम को एक्शन में देखता था तो मुझे बहुत खुशी होती थी।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शानदार काम कर रही है। पंजाब टीम के काम से प्रदेश के लोग भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की जीत हुई है। भगवान की कृपा है कि मैं जेल से बाहर आ गया हूं। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जल्द जेल से बाहर आएंगे। सिसोदिया ने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा कि इनकी साजिशें नाकाम हुई हैं।
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…