I taught Feminism to this industry – Kangana Ranaut: कौन सी थाली? मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया-कंगना रनौत

0
378

सुशांत सिंह राजपूत की कथित मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आया और इसके बाद सीबीआई के साथ ही नारकोटिक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित कुछ अन्य लोगों को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया। ड्रगस मामलेमें अब बॉलीवुड में हलचल मची हुई है। कोई बाॉलीवुड के सपोर्ट मेंहै तो कई इसकी आलेचना कर रहा है। इस मामले में बॉलीवुड दो फाड़ होता दिख रहा है। जया बच्चन ने कल संसद में इस पर बयान दिया और कहा था कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश हो रही है। राज्यसभा में जया बच्चन के बयान ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं’ । अब कंगना रनौत ने सीधे तौर पर जया बच्चन के इस बयान पर तल्ख टिप्पणी की है। कंगना ने ट्वीट कर पूछा कि आखिर जया बच्चन और उनकी इंडस्ट्री ने कौन सी थाली दी है? राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान जया बच्चन ने गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन पर जिस थाली में खाया उसी में छेद करने वाला आरोप लगाया था। इस बात का जवाब कंगना ने अपने ट्वीट में दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल में आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद। मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, देश भक्ति, नारीप्रधान फिल्मों से थाली सजाई, यह मेरी अपनी थाली है, जया जी आपकी नहीं।’ कंगना ने अपने ट्वीट में जो बाते लिखी है उससे विवाद को और हवा मिल सकती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हिरोइन को बॉलीवुड में हीरो के साथ सोने के बाद ही दो मिनट का सीन मिलता है।