Haryana Assembly Election: मैंने 55 साल संघर्ष किया, किसी में हटाने का दम नहीं: रामबिलास शर्मा

0
260
मैंने 55 साल संघर्ष किया, किसी में हटाने का दम नहीं: रामबिलास शर्मा
मैंने 55 साल संघर्ष किया, किसी में हटाने का दम नहीं: रामबिलास शर्मा

Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पूर्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने विरोधियों को साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने 55 साल संघर्ष किया है, किसी में दम नहीं कि उनको मिटा सकें। इस दौरान उन्होंने खुद को राव तुलाराम का वंशज बताया, साथ ही केंद्रीय मंत्री अहिरवाल के नेता राव इंद्रजीत सिंह की तारीफ की। उन्होंने भाजपा पर शब्द बाण छोड़े, आंख भी दिखाई और साथ में पार्टी के कुछ नेताओं की जमकर तारीफ भी की। रामबिलास शर्मा के आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी है। समर्थकों ने उनको फूलों की मालाएं पहनाई और जोरदार नारेबाजी की। बता दें कि मंत्री को खुद की टिकट कटने का खतरा सता रहा हैं और इसी को देखते हुए उन्होंने अपने वर्करों की बैठक बुलाई है। पहली लिस्ट में महेंद्रगढ़ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई। पार्टी ने इसे होल्ड कर लिया। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि उन्होंने भाजपा में 55 साल संघर्ष किया है। महेंद्रगढ़ को भाजपा की छावनी कहते हैं। छावनी में जवान रहते हैं। ये जवान कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मिटा दे हमको दम नहीं, जमाना है हम से, हम जमाने से नहीं’। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी का झंडा लेकर, पार्टी की ताकत बनकर काम करेंगे।

राव इंद्रजीत का लगाया नारा

रामबिलास शर्मा ने भाषण की शुरूआत भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राव इंद्रजीत जिंदाबाद के नारों से की। उन्होंने राव इंद्रजीत सिंह की तारीफ की। बोले कुछ लोग मुझे राव तुलाराम का वंशज भी मानते हैं। उन्होंने महेंद्रगढ़ में अटल बिहारी वाजपेई के दौरे के बारे में बताया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की।